Thursday, 10 January 2019

प्रतियोगिता

प्रतियोगिता

आप सभी साथियों को ये सूचित करते हुवे हमे बेहत ख़ुशी हो रही है की, इस साल हमने खुली/मुक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है ।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ नियमो का पालन करना है ।
1. आप निचे दी गए विषय में से किसी भी एक विषय पर निबधं लिखे।
2. किमान शब्द मर्यादा 1000 से 1500शब्दों की रहेगी
3. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको आपणा पूरा नाम पता मोबाइल न.  हमारे यहाँ दर्ज करना है।
आप इसके लिए sms , ईमेल, wats app का इस्तमाल कर सकते है ।
4.प्रतियोगिता  का कालावधि 21 फरवारी  से 10 में 2019तक का रहे गा।
5. आप आपने लिखे निबधं हमारे संस्था के पते पर 15 मे 2019 तक भेज सकते है ।
6. आपके प्राप्त निबधोंको हमारे जज द्वारा जांचा जायेगा ।
7.उसके बाद प्रतियोगिता का निकाल घोषित किया जायेगा । और वो अंतिम रहेगा।
8. विजेता को सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र मिलेगा
9 . पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 21 मे 2019 को सांगली में होगा ।
10. विषय सूचि:
            1】भारतीय सविधान
           2】आज की पत्रकारिता.
            3】 जल है तो कल है
          
            4】पेड़ और हम
            5】रा.शाहु महाराज की सामाजिक सोच ।
टिप: आप हिंदी या मराठी भाषा का ही इस्तमाल करना ।
हमारा पता :
वटवृक्ष इन्फोटेक फाउंडेशन, फॉर न्यू जनरेश आष्टा.
स्वप्नवेल, साई नगर आष्टा .
ता : वाळवा
जि: सांगली
महाराष्ट्र 416301



No comments:

Post a Comment