📚Amazing GK📚:
📚📚📚
क्या आप जानते है?
27 दिसम्बर का इतिहास.
भारत और विश्व इतिहास में 27 दिसम्बर का अपना ही एक खास महत्व है, क्योकि इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। आईये जानते हैं 27 दिसम्बर की ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएँ..
27 दिसम्बर की ऐतिहासिक घटनाओं की सूची:
1571 जर्मनी के गणितज्ञ और खगोलशास्त्री यूहान केपलर का जन्म हुआ। खगोल शास्त्र से संबंधित उनके तीन नियम केपलर नियम के नाम से प्रसिद्ध है.
1797 प्रसिद्ध उर्दू कवि मिर्जा गालिब का उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्म हुआ.
1825 स्टीम इंजन वाले पहले पब्लिक रेलवे का निर्माण इंग्लैंड के स्टॉकटन और डार्लिंगटन के बीच पूरा हुआ.
1911 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता (अब कोलकाता) अधिवेशन के दौरान पहली बार ‘जन गण मन’ गाया गया.
1939 तुर्की में भूकंप से लगभग चालीस हजार लोगों की मौत हुई
1945 29 सदस्य देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना हुई। इस संस्था का उद्देश्य विदेशी मुद्रा के मूल्यों को स्थिर रखना, वाणिज्य विकास और प्रगति को सुचारू बनाना आदि है.
1965 बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का जन्म हुआ.
1966 दुनिया की सबसे लंबी गुफा 'केव आॅफ स्वैलोज़' की खोज एक्विसमोन, मैक्सिको में की गई.
1968 चंद्रमा की परिक्रमा करने वाला पहला मानव मिशन अपोलो-8 प्रशांत महासागर में उतरा.
1975 झारखंड के धनबाद जिले स्थित चासनाला कोयला खदान दुर्घटना में 372 लोगों की मौत हुई.
2000 आस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को क़ानूनी मान्यता.
2007 पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की रावलपिंडी में हत्या कर दी गई.
2013 हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता और शानदार अदाकार फारुक शेख का निधन हुआ.
*राष्ट्रीय दिवस एवं अंतराष्ट्रीय दिवस की सूची जो 27 दिसम्बर को मनाये जाते है.*
मिर्जा ग़ालिब जयंती
*प्रसिद्ध लोगों की सूची जिनका 27 दिसम्बर को जन्म हुआ.*
1822 लुई पाश्चर वैज्ञानिक फ्रांस
1942 अलबर्ट एक्का सैनिक भारत
1927 नित्यानन्द स्वामी राजनीतिज्ञ भारत
*प्रसिद्ध लोगों की सूची जिनका 27 दिसम्बर को निधन हो गया.*
2010 रामप्रसाद बाणिक अभिनेता भारत
2007 बेनजीर भुटटो राजनीतिज्ञ पाकिस्तान
📚📚📚📚
No comments:
Post a Comment