Monday 20 November 2017

सको तो चलो

✌🏼✌🏼✌🏼

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो...
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो!

किसी के वासते राहें कहाँ बदलती हैं...
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो!

यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता...
मुझे गिराके अगर तुम संभल सको तो चलो!

यही है जिंदगी, कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें ...
इन्ही खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो!

👍🏼👍🏼👍🏼

No comments:

Post a Comment