Monday, 3 July 2017

Our Program

सभी भाई बहनों को मेरा सादर प्रणाम🙏


      मैं कृषिकन्या संस्थापक/अध्यक्ष वटवृक्षा इंफोटेक  फाउंडेशन,फॉर न्यू जनरेशन आष्टा,सांगली महाराष्ट्रा ,416301

      मै आप सबका तहेदिल से शुक्रगुजार हुँ।आपके महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही हम पिछले 5 साल से सामाजिक हित का कार्य सफलता पूर्वक कर रहे है।आपका आशीर्वाद और प्यार हमे हरबार कुछ नया करने की सोच और प्रेरणा देता है। आगे भी आपका योगदान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस बार भी आप हमारे नीचे दिए गए कार्यक्रम में अपना योगदान दे सकते है।
*हमारे सन 2017-18के कुछ कार्यक्रम कुछ इस तरह से है*
★ गरीब और शिक्षा से वंचित बछों को स्कुल का दफ्तर,नोट बुक,पेन,पेन्सिल,इरेजर,बस पास निकालर देना है।
★किसान महिलाओं के लिए गाँव गाँव हेल्थ कैंप का प्रायोजन करना।
★ गाँव , शहर में नाना-नानी पार्क का निर्माण करना।
★सीनियर सिटीझन के लिए मोफत वाचनालय का निर्माण करना।
★पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखकर गाँव,शहरके सरकारी दफ्तर,स्कुल,कॉलेज,मैदानों पर अधिक से अधिक पेड़ पौदे लगाना और उसका संवर्धन करना।
★जल और हवा का प्रदुषण रोकने के लिए जाणीव जन जागृतिका प्रायोजन।★स्वछ भारत अभियान को गाँव गाँव बढ़ावा देने के लिए चित्रकला,रंगोली, व्याख्यान का प्रायोजन करना।
★ वटवृक्ष इंफोटेक फाउंडेशन के सभासद बढ़ाना।

        आप हमें कुछ इस प्रकार सहायता कर सकते है:
◆स्कुल के बच्चों के लिए स्कुल किट देकर।
◆सीनियर सिटीझन के वाचनालय को किताब देकर।
◆पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़,पौदे,बीज देकर।
◆महिलाओं के हेल्थ कैंप के लिए निधि देकर।
◆नाना -नानी पार्क कैसा होना चाहिए इसके लिए अपनी खुद की राय या फिर आयडिया।
    आप हमें संपर्क करे :
■ हमारा पता है,
"वटवृक्ष इंफोटेक फॉउंडेशन,फॉर न्यू जनरेशन आष्टा."
"स्वप्नवेल",साई नगर ,आष्टा ता:वाळवा, सांगली,महाराष्ट्र 416301

■ईमेल : watavrukshafoundation@gmail.com

● बैंक डिटेल:
*watavruksha Infotech Foundation,For New Generation Ashta.*

*Ashta , Tal: Walva , Dist: Sangli. 416301*

*Bank Name : IDBI Bank Ashta.*

*Account No. 0481104000072292*

*IFSC : IBKL 0000481*

● Visit my blog : www.watavruksha.blogspot.com
www.krushikanya.blogspot.com

Thank you very much.💝

No comments:

Post a Comment