Thursday, 27 July 2017

वृक्षारोपण का महत्त्व

वृक्षारोपण का महत्व --------------------------                    🌴🌴🌴🌴🎋🥀🍀🌴✍☔          पृथ्वी पर जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक तत्त्वों में से जल और उदजन (आक्सीजन ) प्रमुख है | इनका मुख्य स्रोत वृक्ष ही है| मित्रों वृक्ष हमारे लिए प्रकृति का वरदान है| यह पृथ्वी पर जीवन प्रदाता है | व्रक्षों  से हमारे स्वास्थ्य तथा समृद्धि का बहुत गहरा सम्बंध है | इतने उपयोगी और जीवन प्रदाता व्रक्षों के प्रति हम भी अपने उत्तरदायित्व और कर्त्तव्य का निर्वहन करें |व्रक्षों का रोपण, संरक्षण , एवं सम्वर्द्धन करके पर्यावरण और प्रकृति का अमूल्य सहयोग करें | मित्रों, इन दिनों मानसून नवयौवन की दहलीज के चरम उत्तकर्ष पर है | ऐसे मे व्रक्षारोपण करके आप पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम का परिचय दे सकते है  | वर्षाऋतु में पौधों को पनपने का भरपूर अवसर होता हे | आप व्रक्षारोपण का श्रीगणेश अपने घर व कार्यालय से कर सकते है| और उनसे जीवन्त लाभ पा सकते है | 🎄🎄🍀🍀🍀आप अपने घरों में इनडोर और आउटडोर प्लांटिंग कर सकते है| कुछ इनडोर प्लांट जिन्हें आप अपने घरों में लगा सकते है| जैसे÷--मनी प्लांट , स्नेक प्लांट, लेवेंडर प्लांट, एलोविरा, लकी बंबू  ट्री , इत्यादि-------🌴🌴🌴🌴🌴 आउटडोर प्लांट ÷---- जेसे तुलसी , गिलोय , पाम ट्री , सदाबहार, हरसिंगार, गुलाब, इत्यादि------  🎄🎄🎄🎄🥀 आप अपने बगीचे को भी सजा सकते है|  जेसे ÷----- अशोक, मौलश्री, आंवला, अर्जुन,रुद्राक्ष ,चन्दन ,गेंदा, गुड़हल, चम्पा,चमेली ,गुलाब,इत्यादि ÷-----🎋🥀🍀🎄🌴🌴🌴आप व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी वृक्षारोपण कर सकते है | जैसे ÷-------- यूकेलिप्ट्स, (सफेदा) सागौन, पापुलर,शीशम,चीड़ ,देवदार,आम,अमरुद,चीकू,अनार,लीची,शहतूत, जामुन,सेब,संतरा,मोसमी, एरण्डी,करोंदा,निम्बू,----- इत्यादि-+--- 🌴🌴🌴🌴🌴🌴    ✍ आप सभी से निवेदन है कि आप अपने अपने जन्मदिन व परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प करें और प्रत्येक वर्ष जन्मदिवस के शुभागमन पर वृक्षारोपण करें | इसके लिए आप अपने नक्षत्र के अनुसार या राशि के अनुसार या फिर अपनी कुण्डली में ग्रह के अनुसार वृक्षों का चुनाव कर सकते है| जिससे आपको अपनी जन्मकुण्डली मे ग्रह नक्षत्र इत्यादि के दूषित प्रभाव से भी लाभ मिलेगा जैसे÷----- नीम,महुआ,पीपल,वट,गूलर,आम,अशोक,अर्जुन,बेल, जामुन, नागकेसर, बेंत,कदम्ब, कटहल, ढाक, (पलाश) मालती, चमेली, मेंहदी,कुचला,खेर, अगर तगर, कीकर --- इत्यादि ---+🍀🍀🎄🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴✍ आप अपने जन्मदिवस पर या अपनी सालगृह के उपलक्ष्य में उपरोक्त वृक्षों में से कुछ वृक्षों का चुनाव करके रोपने का निर्णय करें जो एक दम आसान है |आप अपने शॉपिँग के सामान के साथ कुछ प्लास्टिक के गमले ले आयें नर्सरी से पौधे मिट्टी आदि मंगवा लें उन्हें गमलों में रोप् दें |अपने दरवाजे या छत पर या कार्यालय के बाहर रख दें और नियमित पानी डालते रहें है न आसान वर्षाऋतु में इन्हीं पौधों को उपयुक्त स्थान पर रोप दें या किसी उचित व्यक्ति को दान दें दें | या फिर वनविभाग के किसी कर्मचारी को दे दें | आपकी इस पहल से वृक्षों का रोपण तो होगा ही पर भावी पीढी के लिऐ सनरक्षण भी होगा |आप पुण्य के भागी होंगे आपके जीवन का आध्यात्मिक पथ भी प्रशस्त होगा आपके जीवन में सुख शांति सोभाग्य की बृद्धि होगी |🌴🌴🌴🌴🍀🎄🥀🎋👒👒🌺🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

No comments:

Post a Comment