Friday, 21 July 2017

क्या आप जानते है

📚Amazing GK📚:
📚📚📚

क्या आप जानते है...?

🤔न्यूयॉर्क प्रांत में डोरी में क्लिप लगाकर कपड़े सुखाने के लिए लाइसेंस लेना जरुरी है.

🤔हवाई में जुड़वां भाई एक ही कंपनी में काम नहीं कर सकते हैं.

🤔ओरेगान में 69 नंबर की जर्सी पहन कर सड़क पर घूमे तो आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी.

🤔लॉस एंजिल्स में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है.

🤔यह सुनने में बड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन स्वीडन में दिन में 24 घंटे और 12 महीने कार की हेडलाइट ऑन रखनी होती है.

🤔जार्जिया में अगर कोई स्कूली लड़की किसी लड़के के साथ टहल रही है तो यह जरूरी है कि लड़की की किताबें लड़का थामे। ऐसा नहीं हुआ तो दोनों पर जुर्माना हो सकता है.

🤔यदि आप वक्त के पाबंद हैं, तो वेनेजुएला में यह आदत छोड़ दें। यहां पर बुलाए गए समय से 10 से 15 मिनट बाद में पहुंचना ही उचित समझा जाता है.

🤔फ्लोरिडा की ली काउंटी में बुधवार को सूर्यास्त के बाद मूंगफली को बेचना गैरकानूनी है.

🤔कैलीफोर्निया में बाथ टब में लेटे लेटे संतरा खाने पर प्रतिबंध है.

🤔मैसायूट्स ऐसी जगह से जहां रात में बगैर नहाए बिस्तर पर जाना गैरकानूनी है. लेकिन उससे अलग खास बात ये है कि वहां रविवार के दिन नहाना भी गैरकानूनी है.

🤔वेरमोंत एक ऐसा देश है जहाँ महिला को नकली दाँत लगवाने से पहले अपने पति की इजाजत लेनी पड़ती है.

🤔ऑस्ट्रेलिया के विटोरिया शहर में आप अपने घर का बल्ब खुद नहीं बदल सकते है इसके लिए आपको किसी लाइसेंस शुदा इलेक्ट्रिशियन को बुलाना होगा.

🤔अर्केंसस में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की माह में एक बार पिटाई कर सकता है, लेकिन एक ही माह में दो बार पिटाई अपराध है.

📚📚📚📚

No comments:

Post a Comment