Tuesday 13 September 2016

प्रेरणादायी...

*Colonel Harlend Sanders*

*5 साल के थे* जब उनके पिता का देहान्त हो गया

*16 साल की उम्र में* स्कूल छोड़ना पड़ा

*17 साल की उम्र तक* उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था

*18 साल की उम्र में* ही शादी हो गई

*18 से 22 वर्ष की आयु तक* कंडकटर की नौकरी की

आर्मी में गए *वहां से निकाल दिया गया*

Law स्कूल में दाखिला लेने गए - *रिजेक्ट कर दिए गए*

लोगों के बीमा करने का काम शुरू किया – *फेल हुए*

*19 साल की उम्र में*  पिता बनने पर ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ गईँ

*20 साल की उम्र में* उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गई

एक होटल में *बावर्ची* का काम किया

अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए *उसे किडनेप करने की कोशिश की* – फेल हुए

*65 साल की उम्र* में रिटायर हो गए

रिटायरमेंट के बाद सरकार की ओर से मात्र *$105* (लगभग 7000 रुपये) का चेक मिला

*कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की!*

एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभी एहसास हुआ कि *अभी बहुत कुछ करना बाकी है*।

वो एक शानदार बाबर्ची थे। 100$ के चेक से $87 निकाले और कुछ चिकन फ्राई करके उसे गली-गली में बेचने लगे।

उन को अपने चिकन प्रयोग पर बहुत भरोसा था। वो मसाले और प्रेशर कुकर लेकर अपने चिकन बनाने का प्रयोग की मार्केटिंग करने निकल पड़े। उन्होंने अलग अलग रेस्टोरेंट से मिलना शुरू किया। समय ने फिर भी उनका साथ नहीं दिया : एक-एक करके लगभग सभी रेस्टोरेंट मालिकों ने उन्हें रिज़ेक्ट करते गए।

लेकिन कर्नल सैंडर्स ने भी *हार नहीं मानी* और  वो लगातार अपने कार्य में लगे रहे, सीखते रहे और कोशिश करते रहे। 1009 लोगों से *NO* सुनाने के बाद और उन द्वारा रिज़ेक्ट होने के बाद उन्हें उनका *YES* मिल ही गया।

और वही कर्नल सैंडर्स 88 साल की उम्र में *Kentucky Fried Chicken (KFC)* के मालिक बन कर अरबपति हो गए।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सफलता का एक ही *मूल मंत्र है*:
*लगे रहो*
*गिरो, उठो*
*फिर गिरो, फिर उठो*

No comments:

Post a Comment